एनडीपीएस एक्ट:अदालत ने 10 साल का कठोर कारावास,1लाख जुर्माना किया.. मुजरिम कांटी मशवा,तहसील कमरऊ का है निवासी...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 08 मई :
सत्र न्यायाधीश जिला सिरमौर योगेश जसवाल की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में मुजरिम करार दिए गए चतर सिंह पुत्र स्व.जीत सिंह, निवासी गांव सथोर डाक घर कांटी मशवा,तहसील कमरऊ जिला सिरमौर को 10 साल क ा कठोर कारावास व एक लाख रुपये जुर्माना अदा करने के आदेश दिए। जुर्माना अदा न करने की सूरत में मुजरिम को 2 साल का साधारण कारावास भुगतना होगा।
न्यायवादी श्रीमती चंपा सुरील ने बताया कि 28 नवंबर 2019 को एस.आई.यू् टीम पांवटा-सतौन- रेणुकाजी आदि क्षेत्रों में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी। न्यायवादी श्रीमती चंपा सुरील ने बताया कि साढे आठ बजे जब टीम सतौन में मौजूद थी इसी बीच एचसी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि चतर सिंह, पुत्र श्री जीत सिंह चरस की बिक्री में संलिप्त है और चरस की बिक्री के सिलसिले में शिलैना के पास दछोई पुल पर आया हुआ है।
जिला न्यायवादी ने बताया कि सुचना के बाद पुलिस टीम दछोई पुल की ओर बढ़ी। लगभग साढे नौ बजे जब टीम दछोई पुल के पास पहुंची तो इसी बीच मुजमि को पुल के दूसरी ओर खड़ा देखा। वह अपने हाथ में एक कैरी बैग ले जा रहा था। एचसी राकेश कुमार ने चतर सिंह को अपना परिचय दिया। उसने अपने हाथ में लिया हुआ बैग मौके पर फेंक दिया और नाले की ओर भागने की कोशिश की।
मुजरिम ने चप्पल पहन रखी थी और जैसे ही उसने भागने की कोशिश की, उसके दाहिने पैर में चोट लग गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बैग की जांच की गई और बैग की जांच करने पर उसके पास से 1 किलो 525 ग्राम चरस बरामद हुई। चंपा सुरील ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने 16 गवाहों ने अपने बयान कमलबंद करवाए। अदालत ने सबूतों के आधार पर मुजरिम सजा सुनाई।