हिमाचल सरकार प्रदेश सहित ......जनजातीय जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में कर रही है कार्य - जगत सिंह नेगी......
अक्स न्यूज लाइन -- किन्नोर , 30 मई - 2023
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां किन्नौर जिला के आई.टी.डी.पी भवन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रही है ताकि विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर उत्कृष्ट बनें व देश सहित प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अक्षर का ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ जीवन जीने का ज्ञान देना भी आवश्यक है ताकि वह समाज के प्रति एक जिम्मेदान नागरिक बन सकंे।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले ही बजट में शिक्षा में सुधार एवं आवश्यक अधोसरंचना का विस्तार करने के दृष्टिगत अहम कदम उठाए गए हैं जिसके तहत गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार के लिए आवश्यक पुस्तकों सहित पुस्तकालयों का निर्माण व नेशनल लाईब्रेरी का एक्सेस भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
जनजातीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए यह आवश्यक है कि अध्यापक रूचि लेकर विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करें तभी विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जिसका उद्धारण है राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफनू में विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जो जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के लिए एक उत्कृष्ट माॅडल है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा सूचना संचार प्रोद्यौगिकी उपयोग करने के लिए प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लाईब्रेरी की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा 10 हजार मेधावी छात्रों को टेबलेट, 762 स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत डिजिटल हार्डवेयर तथा साॅफटवेयर की व्यवस्था की जाएगी। स्पोटर्स होस्टल में रह रहे विद्यार्थियों की डाईट मनी को बढ़ाकर 240 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ के अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से विद्यार्थियों को उत्तम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में उत्तम कार्य करने के लिए उत्कृष्ट प्राध्यापक व अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोठी के नन्हे विद्यार्थियों को रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने अन्य विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की।
डाईट रिकांग पिओ के प्राध्यापक कुलदीप नेगी ने अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को प्रशिक्षण संस्थान द्वारा साल भर शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हितेष, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज कुमारी, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा सुरेंद्र, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा अशोक नेगी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राध्यापक, विद्यार्थी व अन्य उपस्थित रहे।