अर्की महाविद्यालय में स्वीप के तहत ”वोट करेगा अर्की“ हस्ताक्षर अभियान
अक्स न्यूज लाइन सोलन 2 अप्रैल :
अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीप के नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम द्वारा अर्की महाविद्यालय में ”वोट करेगा अर्की“ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान में अर्की महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अर्की महाविद्यालय के विद्यार्थियों को लोकसभा चुनाव-2024 में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वीप टीम ने महाविद्यालय के युवा मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया और मताधिकार के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. हेमराज सूर्य, महाविद्यालय के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।