अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 12 सितंबर :
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत गांधी चौक पर पीसीसी खंभे को बदलने तथा प्रताप गली में जीओ स्विच के निर्माण के कार्य के चलते 14 सितंबर को अणु कलां, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, पूल्ड कॉलोनी, उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, अप्पर बाजार, लोअर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, पुलिस स्टेशन, गांधी गेट, प्रताप गली, अणु पंचायत घर, घनाल और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि 14 सितंबर को मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य 21 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।