नाहन: और एसडीएम ने खुद काटा चालान. बीच सड़क खड़ी कार का ....

नाहन: और एसडीएम ने खुद काटा चालान. बीच सड़क खड़ी कार का ....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 जनवरी : 
 बुधवार को एसडीएम नाहन की।सरकारी गाडी उनके कार्यालय की चंद दूरी पर अटक गई जब एसडीएम नाहन राजीव संख्यान दोपहर 12 बजे के करीब अपने कार्यालय वापस आ रहे थे।

कोर्ट रोड पर बीच सड़क में एक कार पहले से ही पार्क थी इसी बीच एसडीएम का वाहन अटक गया और  आगे कार्यालय की तरफ नही जा सका। ऐसे में मोटर अधिनियम का उलंघन करने पर, एसडीएम ने कार का खुद चालान काट दिया। मिली जानकारी के अनुसार बाद में सड़क के बीच खड़ी कार को हटवाया गया तब  एसडीएम की गाड़ी आगे बढ़ी।
 

गौरतलब है कि शहर की सड़कों और लगातार अवैध पार्किंग व।अतिक्रमण बढता जा रहा है जो सड़कों को अवरुद्ध कर रहा है। कोर्ट रोड़ का यह प्वाइंट भी अक्सर वाहनों के बेतरतीब पार्क होने से परेशानी हो रही हैं।