राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में स्वीप गतिविधियों का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन शिमला 15 मई :
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान ने की।
उन्होंने मतदाता की लोकतंत्र में भूमिका एवं मतदान के महत्त्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया।
इसके पश्चात् नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. किशोर जोधटा ने अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसमें उन्होंने मतदाता जागरूकता पर विशेष बल दिया। इसके उपरांत स्वीप टीम के सदस्य नरेश शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
इसके अतिरिक्त विद्यालय में दो पोलिंग बूथ भी बनाये गए, जिससे छात्राओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयी, जिसमें मतदान विषय पर भाषण, विशेष गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
इसके अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार जुब्बल एवं स्वीप टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।