राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर श्री साई हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर श्री साई हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 सितंबर :

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर श्री साई हॉस्पिटल द्वारा नाहन स्थित कंज़र्वेटर कार्यालय में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच, सामान्य रोग परामर्श एवं नेत्र-जांच की गई तथा सभी ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गईं।

स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में डॉ. प्रिया (जनरल फिजिशियन), कामिनी (आँखों की जांच), हेमलता एवं विद्या देवी (वाइटल्स जांच) ने अपनी सेवाएँ दीं। इसके अतिरिक्त सानिया और जसबीर ने सहयोगी भूमिका निभाकर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। श्री साई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने कहा कि – “राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर यह शिविर हमारे शहीद वन रक्षकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। श्री साई हॉस्पिटल सदैव समाज के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समर्पित है।”

उन्होंने यह भी बताया कि श्री साई हॉस्पिटल सरकारी रिइम्बर्समेंट पैनल में भी शामिल है, जिसके अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। आईएफएस अधिकारी वसंत किरण बाबू ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि – “वन शहीदों की याद में समाज को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना अत्यंत प्रेरणादायक और अनुकरणीय कदम है।” श्री साई हॉस्पिटल समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जनहित में अपनी सेवाएँ देता रहेगा।