स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मात्रा देवी पब्लिक स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अगस्त :
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिक्रम बाग़ के पीपल वाला स्थित मात्रा देवी पब्लिक स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंध निदेशक नितिन ठाकुर ने की। उन्होंने छात्रों को देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासन, समयबद्धता तथा कठिन परिश्रम के बल पर अच्छे नागरिक बनने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पाठशाला की उप प्रधानाचार्य प्रोमिल तोमर ने बताया कि इस पाठशाला में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ नैतिक शिक्षा तथा मूल्यों पर चलने की शिक्षा भी दी जाती है।इस अवसर पर सातवीं कक्षा की दीक्षा, आठवीं कक्षा की आफरीन द्वारा भाषण तथा अन्य छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।समारोह में पाठशाला के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह के साथ साथ अन्य स्टाफ तथा अभिभावक भी मौजूद थे।