नगर निगम ऊना में सफाई मित्रों और स्वयं सहायता समूहों ने चलाया स्वच्छता अभियान

नगर निगम के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि अभियान के अगले चरण में स्वयं सहायता समूहों के सदस्य शुक्रवार से डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। इस अभियान के तहत हर घर दस्तक देकर लोगों को शिक्षित व जागरूक करने के साथ ही प्रत्येक घर से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि उनके यहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दिया जाता है अथवा नहीं। साथ ही यह जानकारी भी ली जाएगी कि क्या घर की सीवेज लाइन से जुड़ाव है और क्या सैप्टिक टैंक की उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नागरिकों को गीले और सूखे कचरे के प्रकारों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें घरों से ही इन कचरों को अलग-अलग देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।