पीपल जातर मेले में स्प्रिंग क्वीन प्रतिभागियों ने कैटवॉक कर मतदान का दिया संदेश।
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 01 मई :
'ऐतिहासिक लालचंद प्रार्थी कला केंद्र ढालपुर में पीपल जातर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्प्रिंग क्वीन प्रतिभागियों ने कैटवाक कर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया
इस अवसर पर जिला स्वीप टीम कुल्लू द्वारा स्प्रिंग क्वीन प्रतिभागियों को लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु एक टास्क दिया गया । यह टास्क स्प्रिंग क्वीन प्रतिभागियों के प्रतिस्पर्धा का एक विशेष हिस्सा रहा। टास्क को प्रतिभागियों ने बखूबी निभाया व अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करते हुए बातचीत की इसमें ज्यादातर 18 वर्ष से 29 आयु वर्ग के नए वोटर विशेषतौर पर शामिल रहे।
जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू तोरूल एस रवीश पीपल जातर मेले के मुख्यातिथि रहें उपायुक्त द्वारा टास्क की सभी स्प्रिंग क्वीन प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया ।इस टास्क प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टैग नंबर 12 दिव्यांग काशी और शायना रहे ,इन्हें क्राउन व गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया।एवम लोगों को अधिक से अधिक मत देने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र डॉ लाल सिंह ,सहायक अधिकारी के रूप में सुनील कुमार ,प्रीतम सिंह, अमन भारती आदि मौजूद रहे।