सोलन के ओच्छघाट में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी संपन्न
अक़्स न्यूज लाइन, सोलन , 01, नवम्बर
भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो की शिमला इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का बुधवार 1 नवम्बर को समापन हुआ । चित्र प्रदर्शनी का आयोजन सोलन जिले की ओच्छघाट पंचायत के भवन में किया गया । विषय था केंद्र सरकार के सेवा , सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ वर्ष एवं राष्ट्रीय एकता दिवस । कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्राम सभा के सदस्यों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।
विद्यालय के छात्रों के लिए विशेष रूप से प्रश्नोत्तरी एवं राष्ट्रीय एकता पर संदेश लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।इन दोनों प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया ।
एक तरफ़ जहां चित्रकला एवं संदेश लेखन प्रतियोगिता में अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सूर्यांश एवं पूर्णिमा ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्यन , कुमुद, आदित्य , राहुल , जतिन, ज्योति , ख़ुशी एवं सलोनी ने बाज़ी मारी ।
विजेता छात्रों को ग्राम पंचायत ओच्छघाट के उप प्रधान नरेश कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक नरपत शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए ।
प्रदर्शनी को देखने दोनों ही दिन भारी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित हुए ।