2.73 करोड रुपए की लागत से तैयार होगा सी एच सी लंज : केवल सिंह पठानिया
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा उनके द्वारा समस्त शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत उन्होंने आज इस क्षेत्र में सीएचसी भवन निर्माण का शिलान्यास किया है। इसके बन जाने से यहां के हजारों लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने वन विभाग के कार्यालय और आवास का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा इस कार्यालय के क्षेत्र में खुलने से जहां लोगों को इसका लाभ मिलेगा तो वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अहम साबित होगा। उन्होंने इस भवन का शिलान्यास फरवरी 2025 में किया गया था और आज यह बनकर तैयार हो गया है और लोगों के लिए यह समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने कहा इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को भी बहुत जल्द बनकर तैयार किया जाएगा इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लंज में सत्य श्री सांई मंदिर में पहुँचकर साईं के जयंती कार्यक्रम में आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा इसके क्षेत्र में टाउन कंट्री प्लानिंग के अंतर्गत जल्द बड़े कार्य किए जाएंगे।



