रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स ने मायना स्कूल में 27 बच्चों को बांटे स्वेटर

रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स ने मायना स्कूल में 27 बच्चों को बांटे स्वेटर
अक्स न्यूज लाइन नाहन 2 दिसंबर  : 
 
मंगलवार को रोटरी क्लब नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए मायना स्कूल के बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किये गए।  इस कार्य के दौरान स्कूल के 27 बच्चो को क्लब द्वारा स्वेटर दिए गए। इस अवसर पर स्कूल की सेंट्रल हेड टीचर अनुराधा मोहिल तथा रविकांत शर्मा भी उपस्थित रहे जिन्होंने इस पुनीत कार्य में अपना पूर्ण सहयोग  दिया ।  इस अवसर पर क्लब के प्रधान अमित अत्री, सेक्रेटरी कुलदीप सिंह, अमित धारी, विकास रतन, ओमवीर सिंह सदस्य मौजूद रहे।