नाहन के चौगान मैदान में 5 से 14 सितंबर तक आयोजित होगा सिरमौर उत्सव

नाहन के चौगान मैदान में 5 से 14 सितंबर तक आयोजित होगा सिरमौर उत्सव
अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 अगस्त : 
 
स्टेपको संस्था नाहन के द्वारा चौथे सिरमौर उत्सव 2025  का आयोजन ऐतिहासिक नाहन चौगान मैदान में 5 से 14 सितंबर तक किया जा रहा है। स्टेप्को संस्था द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के सचिव वसीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक संध्या 11 से 14 सितंबर तक आयोजित की जाएगी जिसमें हर साल की तरह इस साल भी नृत्य, संगीत, मॉडलिंग, बेबी शो, बॉडी बिल्डिंग जैसी प्रतियोगिता होगी। उन्होंने कहा कि वह इस बार सिरमौर उत्सव में ठोडो नृत्य को भी लाने का प्रयास करेंगे जिसके लिए विभाग से अभी बात की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 29, 30 और 31 अगस्त को चौगान मैदान के पास भवन के धरातल में ऑडिशन होगा। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा जिसमें इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं में नशे के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने को लेकर उत्सव आदि का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।