नाहन के चौगान मैदान में 5 से 14 सितंबर तक आयोजित होगा सिरमौर उत्सव

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 29, 30 और 31 अगस्त को चौगान मैदान के पास भवन के धरातल में ऑडिशन होगा। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा जिसमें इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं में नशे के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने को लेकर उत्सव आदि का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।