सीनियर डॉक्टर ओ.पी. मलिक नही रहे, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस......
अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 नवंबर :
नाहन: जिला सिरमौर के पूर्व सीएमओ रहे शहर के सीनियर डॉक्टर मिलनसार, मृदुभाषी 100 वर्षीय ओपी मलिक का आज शाम निधन हो गया। डॉक्टर मलिक के निधन से उनके चाहने वालों में शोक व्याप्त है। स्वर्गीय मलिक का अंतिम संस्कार आज सोमवार को 1 बजे दोपहर मोक्षधाम नाहन में होगा। शहर की सामाजिक संस्थाओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
गौरतलब है कि स्वर्गीय डॉ मलिक ने अपनी रिटायरमेंट के बाद कई दशक तक छोटा चौक में अपना क्लीनिक चलाया ओर हजारों लोगों की निस्वार्थ सेवा की। स्वर्गीय मालिक ने ता उम्र प्रोफेशन की गरिमा को बनाये रखा। एक संवेदनशील डॉक्टर के रूप में लोगों के दिलों में जगह बनाई।उनके परिवारिक मित्र माइकल डिसूजा ने बताया कि स्वर्गीय डॉ मलिक का अंतिम संस्कार सोमवार को होगा।



