साइकिल रैलियों के माध्यम से सुपोषण का संदेश........
अक्स न्यूज लाइन - हमीरपुर, 24 सितंबर
हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में प्रभात फेरी का महत्वपूर्ण सांकेतिक महत्व है। प्रभात वेला में ईश्वर से प्रार्थना पूर्वक संपूर्ण जगत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए अपने आसपास के लोगों को नींद एवं आलस्य से जगाकर उन्हें मानव हित के कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रेरित करना ही प्रभात फेरी का उद्देश्य रहता है। इसी प्रकार साइकिल प्रकृति एवं पर्यावरण के साथ मित्रतापूर्वक संबंध रखते हुए मनुष्य के भौतिक एवं मानसिक विकास की द्योतक है।
उक्त बात बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर कुलदीप सिंह चौहान ने सुजानपुर में सुपोषण पर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए तथा परियोजना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रभात रैली में सम्मिलित होते हुए कही। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से जनमानस में मानवीय, आत्मीय एवं विकासात्मक भावों को जागृत कर उनमें पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर विशाल चांगरा, कमलजीत, वृत्त पर्यवेक्षक विकास शर्मा, निशा कुमारी, रीता कुमारी, अनीता कुमारी, मंजुला कुमारी, रीना कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा कुमारी, मीना कुमारी, रीता देवी, निशा कुमारी, रेणु वाला, नीलम कुमारी, अनिता कुमारी, रेनू बाला, नीरू देवी, सुनीता कुमारी, गीता देवी, सोनिया, राजो देवी, बबीता राणा, संतोष, अनुराधा इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।