सरकार के जश्न पर बिंदल ने उठाए सवाल, बोल जनता को दिए गए जख्मों पर नमक छिड़कने का किया काम,

सरकार के जश्न पर बिंदल ने उठाए सवाल, बोल जनता को दिए गए जख्मों पर नमक छिड़कने का किया काम,

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 12 दिसंबर :
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार द्वारा 2 साल के मनाए गए जश्न पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार के इस जश्न ने जनता को सरकार द्वारा दिए गए जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

 डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा सरकारी पैसों पर जो जश्न मनाया गया उसमें जनता के साथ किए वायदों का कोई जिक्र यहां पर नहीं किया गया और उल्टा सरकार ने जनता को दिए गए जख्मों को कुरेदने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों से जो वायदे सरकार ने किए थे उसका कोई भी जिक्र सरकार के किसी नेता नहीं मंच से नहीं किया और यह जश्न सिर्फ इस बात के लिए मनाया गया कि यह सरकार चल रही है।
 '

राजीव बिंदल कहा कि इस जश्न समारोह के दौरान सरकार और कांग्रेस संगठन के बीच की लड़ाई खुलकर सामने आई है और यह साफ हो गया है कि सरकार और कांग्रेस नेताओं के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। राजीव बिंदल यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं के भाषण मे कुंठा और फ्रस्ट्रेशन देखने को मिली है और अच्छा होता यदि कांग्रेस के नेता जनता से किए गए वायदों के बारे में भी मंच से अपने विचार रखते। अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी सदस्य आर आर शर्मा, प्रदेश सचिव मनीष चौहान और जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे।