दिल्ली पुलिस की शारीरिक परीक्षा में भाग लेने बाले हिमाचली युवक और युवतियों को मुफ्त ठहरने और खाने की ब्यबस्था

दिल्ली पुलिस  की  शारीरिक परीक्षा में भाग लेने बाले हिमाचली युवक  और युवतियों को मुफ्त ठहरने और खाने की ब्यबस्था

अक्स न्यूज लाइन  नई दिल्ली 20 दिसम्बर : 

दिल्ली पुलिस  की लिखित परीक्षा पास करने बाले हिमाचली युवक  और युवतियों को  शारीरिक परीक्षा में भाग लेने के दौरान हिमाचल मित्र मण्डल द्वारा  हिमाचल सदन धर्मशाला कर्मपुरा  में मुफ्त ठहरने और खाने की ब्यबस्था की जाएगी  तथा उनका  उचित  मार्गदर्शन किया जायेगा / 

हिमाचल हिमाचल मित्र मण्डल के संस्थापक  श्री किशोरी लाल  शर्मा  ने बताया की  स्टाफ   सिलेक्शन कमीशन  18  दिसम्बर  से हिमाचल सहित देश भर में दिल्ली     पुलिस  की बिभिन्न पदों की भर्तियों  के लिए राज्यों में लिखित परीक्षा का आयोजन कर रहा है और इस लिखित परीक्षा में पास होने बाले अभियर्थियों का दिल्ली  पुलिस   के ट्रेनिंग  सेंटर झरोदाकलां , बजीरावाद  और द्वारका  में   शारीरिक  टेस्ट आयोजित किया जाता है/

उन्होंने बताया की पिछले अनुभव के आधार पर  यह   पाया गया है की शारीरिक टेस्ट की  परीक्षा में ज्यादातर हिमाचली युवक  और युवतियों   उचित मार्गदर्शन , प्रशिक्षण और ज्ञान की बजह से फेल हो जाते हैं जिससे पिछले  काफी बर्षों से दिल्ली पुलिस में हिमाचलियों   ==का प्रतिनिधित्व कम हो रहा है /

उन्होंने बताया की इसको देखते हुए हिमाचल मित्र मण्डल द्वारा लिखित परीक्षा में पास होने बाले अभियर्थियों को   दिल्ली में शारीरिक   परीक्षा  पास करने के लिए  दिल्ली में उचित मार्ग दर्शन,  सहयोग प्रदान किया जायेगा /

उन्होंने बताया की दिल्ली पुलिस में कार्यरत / रिटायर्ड हिमाचली मूल के अधिकारीयों    द्वारा इन युवक / युवतियों  को शारीरिक   परीक्षा की बारीकियों के बारे में बताया जायेगा और इन्हें पास करने के टिप्स दिए जायेंगे तथा उनके सेंटर द्वारा पहुंचाने की उचित ब्यबस्था की जाएगी

 ताकि बह दिल्ली पुलिस द्वारा स्थापित मानदण्डों के अनुरूप खरे उतरें और दिल्ली पुलिस में उनका चयन सुनिश्चित किया जा सके /

उन्होंने बताया की हिमाचल मित्र मण्डल द्वारा  इन  युवक  और युवतियों को प्रशिक्षण अबधि के दौरान  रहने , और भोजन की मुफ्त ब्यबस्था की जाएगी /

उन्होंने बताया की लिखित परीक्षा पास कर चुके  युवक  और युवतियां मोबाइल नम्बर 9811119275 ,9868893669 ,9818560515 ,9811279423 नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं /