शहर के महलात रोड़ पर बेंच लगाने के मामले भड़के व्यापारी, हुआ हंगामा,पार्षद बोले नो पैकिंग जोन में लगाये बेंच....
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 27 नवम्बर :
शहर के महलात रोड पर बाजार की तरफ जाने वाले संकरे रास्ते पर लोहे के बेंच लगाने के मामले में बुधवार को बड़ा चौक बाजार के व्यापारियों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रास्ते मे बेंच लगाने का जमकर विरोध किया और नगर परिषद की कार्यप्रणाली की तीखी आलोचना की।
व्यापरियो को लीड कर रहे समाजसेवी एंव व्यापारी आशुतोष गुप्ता ने आरोप लगाया कि बेंच लगाने की यह करवाई चंद लोगों के इशारे पर की गई है। जबकि इसके लिए नगर परिषद में प्रस्ताव तक पारित नही किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया की आज नगर परिषद शहर का रखरखाव करने में नाकाम हो रही है। महलात रोड़ को नो पार्किंग जोन बनाकर यहां रहने वाले लोगों और बाजार में आने वाले लोगों को मुश्किल में डाल दिया गया है। अब इस रास्ते पर बिना किसी जररूत बेंच लगा दिए है आगे दो पहिया वाहनों के आगे आने जाने में उनको मोड़ने में परेशानी होगी।
अन्य व्यापरियो ने कहा कि आज ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आरोप लगाया गया कि अब नगर परिषद ओर पार्षद व्यापरियो को पेरशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में हाई कोर्ट में जन हित याचिका दायर करगें। जिसमे नगर परिषद के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, पार्षद ब जिला प्रशासन पार्टी होंगे।
अवसर पर व्यापरियो ने कहा कि अगर स्थिति नही बदली तो व्यापार मण्डल अपने स्तर पर निर्णय लेगा। अगर व्यापरियो को तंग करना बंद नही किया गया , पुलिस के चालान नही रुके तो हड़ताल करगें, सरकार के खिलाफ धरना दिया जायेगा।
उधर इस प्रकरण में वार्ड नं 7 के कांग्रेसी पार्षद राकेश गर्ग पपली ने कहा कि नप ने जहां बेंच लगाए हैं वो क्षेत्र जिला प्रशासन से पहले नो पार्किंग जोन घोषित करवाया गया था। पहले यहां मलबा पड़ा रहता था। गाड़ियां नही मुड़ रही थीं।