व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा बने शहर में बिजली कट..... बिजली कटों की समस्या बन रही परेशानी का सबब,

व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा बने शहर में बिजली कट..... बिजली कटों की समस्या बन रही परेशानी का सबब,

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 08 मई 

जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने नाहन में शहर में चरमराती बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए है। मीडिया को जारी बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि शहर में आए दिन बिजली के कटो से लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है उन्होंने कहा कि शहर में पावर कट लगाए जाने के बावजूद बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि एक दिन में शहर के भीतर  कई कई बार बिजली के लगातार लग रहे कट लोगों के लिए परेशानी का स्वभाव बने हुए हैं उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बिजली कट भी व्यवस्था परिवर्तन का एक हिस्सा है क्योंकि इससे पहले कभी भी भाजपा के समय में नाहन शहर के भीतर लोगों को इस तरह की समस्या से नहीं जूझना पड़ा।

उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर ना तो संबंधित विभाह और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि गंभीर है और इसका नुकसान शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी समय में लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फायदा किया था मगर 300 यूनिट फ्री बिजली तो दूर मौजूदा में मिल रही बिजली सेवाओं को भी कांग्रेस बरकरार नहीं रख पा रही है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल से प्रदेश की जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है और इन लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी।