सेवा योजना के आवासीय विशेष कैंप का शुभारंभ
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 05 नवम्बर
रा व मा पा सैनवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के 07 दिवसीय आवासीय विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री किशोर शेटी जी निदेशक बी पी मेटल कालाअब द्वारा किया गया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान श्री संदीपक तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रदीप ठाकुर, श्री अरुण कुमार श्री प्रदीप, SMC प्रधान श्री शशि पाल तथा SMC के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती के चरणों में दीप प्रजनन किया गया तथा बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
इसके अलावा गगन भंडारी एनएसएस समन्वयक के द्वारा पूर्व वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई तथा विधिवत रूप से मुख्य अतिथि से कैंप को शुरू करने की अनुमति ली गई। इसके पश्चात स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री अयूब खान जी द्वारा सभी अतिथि का स्वागत किया गया तथा बच्चों को एनएसएस तथा इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कैंप में विद्यालय के 28 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे।
इसके साथ स्थानीय विद्यालय के लिए प्राथमिक विधालय में बाल मेले का आयोजन किया गया। इसके शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान ने किया। तथा समापन स्थानीय विध्यालय के प्रधानाचार्य अयूब जी ने किया। इस समारोह में 100 बच्चों ने भाग लिया। इस मोके पर संकुल प्राथमिक विद्यालय सैनवाला के बच्चे तथा तथा अध्यापक भी शामिल हुए ।