22 केवी नए भोकटू-कल्पा फीडर के तहत आने वाले गांव में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर, 2025 को केवल गांव चुगलींग में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं रहेगी तथा 28 अक्तूबर, 2025 को गांव कल्पा, चीनी, रोगी, कोठी, चुगलिंग, ब्रेलगीं, दूनी तथा लागसारिंग क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं रहेगी। उन्होंने जनता से इस कार्य के दौरान सहयोग का आग्रह किया है।




