विद्यार्थियो को नर्सिग केयर के महत्व को जानना बहुत आवश्यक हैं
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 12 मई
हिमालयन ग्रुप कालाअम्ब के नर्सिंग संस्थान में नर्सिंग डे आयोजन किया गया। आज के दिन नर्सिगं की दुनिया में आर्दश माने जाने वाली फलोरेंस नाइटगेल का हुआ था। कार्यक्रम में वक्तओं ने फलोरेंस के जीवन पर चर्चा में कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होनें अपनी टीम के अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जिसके चलते मृत्यु दर में कमी आई। फलोरेंस द्वारा लिखे हुए लेखों से संसार मे स्वस्थ्य से संम्बंधित क्षेत्र में सुधार हुए।
उसी के बाद नर्सिंग एक व्यवसाय के रूप मे अपनाया जाने लगा। आज के दौर में नर्सिंग के विद्यार्थियो को नर्सिग केयर के महत्व को जानना बहुत आवश्यक हैं। यह समारोह नर्सिंग जैसे पुण्य व्यवसाय में विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन रजनीश बंसल,वाइस चैयरमेन विकास बंसल, संस्थान के सी0ई0ओ मंनत बंसल ने नर्सिंग के विद्यार्थियों क ो आज के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि नर्सिंग जैसे पुनीत पेश में आप मानव सेवा करके समाज में उदाहरण बने। अवसर पर नर्सिंग की प्रिसिंपल श्रीमती दिनेश व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।