वित्तीय साक्षरता क्विज में प्रथम रहा बिझड़ी स्कूल....... आरबीआई ने जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के माध्यम से करवाई खंड स्तरीय प्रतियोगिता.....

वित्तीय साक्षरता क्विज में प्रथम रहा बिझड़ी स्कूल....... आरबीआई ने जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के माध्यम से करवाई खंड स्तरीय प्रतियोगिता.....

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर  , 12 मई -  2023
 भारतीय रिजर्व बैंक के शिमला कार्यालय ने जिला अग्रणी बैंक कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से शुक्रवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में खंड स्तरीय वित्तीय साक्षरता शिविर एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की।
अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता क्विज के अंतर्गत आयोजित इस क्विज में विकास खंड बिझड़ी के 10 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।
जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल, बैंक के अधिकारी अजय कतना, निखिल शर्मा, बीपीओ देवेन्द्र कुमार और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी की टीम ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारली ने दूसरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंगोटा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल ने बताया कि विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारियां प्रदान करने तथा उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक देश भर में क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में जिला हमीरपुर के विभिन्न विकास खंडों में भी ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
-0-