अक्स न्यूज लाइन शिमला 12 मार्च :
नशे को रोकने के लिए ठोस नीति बनाने और समग्र एवं समावेशी कानून बनाने के लिए हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात का सिलसिला जारी रखा है। इस कड़ी में बुधवार को समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुण्डीर, शिमला शहरी इकाई के अध्यक्ष गोविन्द चतरान्टा, नवीन शर्मा, भूमित ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास एवं आरपीजी मंत्री जगत सिंह नेगी, हि.प्र. पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली, विधानसभा अर्की के विधायक संजय अवस्थी से मिले।
समिति के सचिव सत्यवान पुण्डीर ने कहा कि हर दिन नशे से मौत की खबरों ने झकझोर कर रख दिया है। बुधवार की सुबह संजौली में पुलीस थाना से 20 मीटर की दूरी पर बने शौचालय में युवक की लाश मिलना बहुत ही चिंताजनक है। पिछले कुछ ही दिनों में युवाओं की लगातार मौत ने राजधानी को हिला कर रख दिया है। उन्होंने विधायकों और मंत्रियों से अपील की है कि वे विधानसभा में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करें और ठोस नीति बनाएं।
पुण्डीर ने कहा कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति हर त्यौहार पर नशा न करने की अपील कर रही है। शिवरात्रि, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के बाद अब समिति ने होली को नशामुक्त होली बनाने के लिए जनता से अपील की है।