लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए किया प्रेरित
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 26 अप्रैल :
समीक्षा बैठक के पश्चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वीप टीम के अधिकारी कृष्ण ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव में न केवल बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया अपितु अपनी अपनी पंचायतों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का आवाहन किया।
कृष्ण ठाकुर ने अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों से अपनी पंचायतों से शत प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई गई और साथ ही स्वीप टीम के अधिकारी कृष्ण ठाकुर ने मतदान के महत्व पर स्वरचित गाने को गाकर जागरूकता का संदेश दिया।
समीक्षा बैठक में विकासखंड बाली चौकी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।