लपियाणा में होने वाला चिकित्सा शिविर स्थगित
अक्स न्यूज लाइन -- धर्मशाला, 10 अप्रैल 2023
जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा 12 अप्रैल को उपमंडल शाहपुर की हारचक्कियां तहसील के तहतलपियाणा के वन विश्राम गृह में होने वाले एकदिवसीय निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर को स्थगित कर दिया गया है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा जिला प्रशासन कांगड़ा के सहयोगसे लपियाणा में दिनांक 12 अप्रैल 2023 को होने वाले निःशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर को पंचायत उपचुनाव की आदर्श आचारसंहिता के कारण स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस एकीकृत शिविर की अगली तिथि शीघ्र निर्धारित की जाएगी।