रोटरी क्लब नाहन ने विशेष बच्चों के संग मनाई दीपावली, गर्म हुडीज़ और वॉर्मर्स को बांटा उपहारस्वरूप 

रोटरी क्लब नाहन ने विशेष बच्चों के संग मनाई दीपावली, गर्म हुडीज़ और वॉर्मर्स को बांटा उपहारस्वरूप 
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अक्टूबर : 
 
रोटरी क्लब नाहन द्वारा  हर वर्ष की तरह इस बार फिर से भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत आस्था स्कूल के विशेष बच्चों को गर्म हुडीज़ और वॉर्मर्स उपहार दिए गए ।यह कार्यक्रम डे केयर सेंटर, पक्का टैंक, नाहन में आयोजित किया गया। आगामी शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए यह वितरण दीपावली उपहार के रूप में किया गया, ताकि इन नन्हे-मुन्ने बच्चों तक भी त्योहार की गर्माहट और खुशियाँ पहुँच सकें।
 
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन, सचिव रोटेरियन भविष्या गौतम, रोटेरियन ललित शर्मा, रोटेरियन विनोद अग्रवाल, तथा रोटेरियन सुनील शर्मा उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ आत्मीय संवाद किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। रोटरी क्लब नाहन के सदस्यो ने सीनियर सिटीजन ब आस्था स्कूल के बच्चों और स्टाफ को जल पान भी करवाया और दीपावली की शुभकामनाएँ भी दीं ।
 
रोटरी क्लब नाहन समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए “Service Above Self” के आदर्श को सार्थक रूप दे रहा है। मनीष जैन ने बताया कि रोटरी क्लब ने इस बार दिवाली उपहार वितरण की शुरुआत आस्था स्कूल से की है ।