भोरंज में 18 जुलाई को रोजगार मेला, राजीव राणा की पहल पर कई नामी कंपनियाँ करेंगी सीधी भर्ती

अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर, 14 जुलाई :
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा की पहल पर 18 जुलाई को तहसील भोरंज के बस्सी क्षेत्र में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला होटल सन स्काई, बस्सी में आयोजित होगा, जिसमें Himalayan Group of Professional Institutions, Kala Amb (जिला सिरमौर) का विशेष सहयोग रहेगा।
मेले में देश की कई नामी कंपनियाँ जैसे Cipla, Abbott, Mankind, Zeiss, Dr. Morepen, Himalaya, Havells, Gillette, Akums, Wipro, Paytm, DXC Technology, Fitelo, Iotasol और ANSH Infotech भाग लेंगी और विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती करेंगी।
रोजगार मेले में 12वीं, डिप्लोमा, स्नातक, फार्मासिस्ट, आईटीआई, एमबीए सहित सभी विभिन्न कोर्स कर चुके युवा भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू प्रक्रिया सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा (CV) साथ लाने की सलाह दी गई है।
इस संबंध में राजीव राणा ने बताया कि, भोरंज और समस्त प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। यह मेला सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, जिसके माध्यम से हम स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना चाहते हैं, इस मेले मे एंट्री बिल्कुल निशुल्क है।
राजीव राणा लंबे समय से असंगठित क्षेत्र के कामगारों, बेरोजगारों और समाज के वंचित वर्गों के हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। केकेसी के माध्यम से राज्यभर में लगातार जनसरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।