अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जुलाई :
देवनी एवं बिक्रम बाग के ग्रामीण आज विद्युत् मंडल नाहन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता से मिले और उन्हें अपनी समस्या बारे अवगत करवाया। ग्रामीणों ने कहा कि जो आधुनिक मीटर हमारे घरो में लगे है उन बिजली के मीटर के हद से ज्यादा बिल आ रहा है। उन्होंने कहा कि महोदय अमुमन बिल 50,000/- रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है, जो बिल पहले शून्य (0) आते थे वो भी अब 60000-70000 रुपये के लगभग आ रहे हैं। इस मौके पर डॉ बिंदल और ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता से कहा कि एक दिहाडीदार मजदूर परिवार के लिए यह राशी पूरे वर्ष का वार्षिक खर्च का आकंडा है। उन्होंने कहा की इस प्रकार बिल आऐंगे तो सभंव है कि खाने-और पहनने के लाले पड सकते है बच्चों की शिक्षा तो दूर की बात है। डॉ राजीव बिंदल ने अधीक्षण अभियंता से निवेदन किया कि मामले में संज्ञान में लेते हुए था तो बिल की राशी को उपयुक्त राशी में बदला जाए या फिर इन आधुनिक बिजली मीटरों को उतरवाया जाए।