अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 20 सितंबर :
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ के सम्मेलन कक्ष में लोक निर्माण विभाग कल्पा व कड़छम तथा जल शक्ति विभाग पूह व रिकांग पिओ के अधिशाषी अभियंताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता की और विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों व योजनाओं की अद्यतन स्थिति का ब्यौरा मांगा। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय वित्तपोषित योजनाओं की भी रिपोर्ट मांगी और लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कल्पा व कड़छम मंडल में निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए और बारिश के कारण सड़कों को हुए नुकसान की मरम्मत शीघ्र पूरी करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को जिला के संवेदनशील स्थानों में कार्य गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा ताकि आम लोगों को हो रही दिक्कतों से पूर्णतः राहत प्राप्त हो सके।
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जल शक्ति विभाग पूह व रिकांग पिओ मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी सर्दी के मौसम के मद्देनजर पाइप लाइनों को समय पर ठीक करने के आदेश दिए तथा निर्माणाधीन विभिन्न सिंचाई, पेयजल व मल निकासी योजनाओं के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में कोताही बरतने वाले ठेकदारों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि गुणवत्तापूर्ण विकास संभव हो सके और आम जनमानस को सुखद सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त - उपायुक्त किन्नौर डॉ. ओम प्रकाश यादव ने किया और जिला में चलाईजा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनेश सेन, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इससे पूर्व राजस्व मंत्री ने कल्पा ब्लॉक कांग्रेस समिति की बैठक की अध्यक्षता की और कल्पा ब्लॉक में कांग्रेस द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार दलगत राजनीति एवं प्रतिशोध की भावना से कार्य नहीं करती है और प्रदेश के हर वर्ग व क्षेत्र के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे भाजपा की जन विरोधी नीतियों व लोगों को गुमराह करने वाले बयानों व कृत्यों का सशक्त आत्मबल के साथ विरोध करें और आम जनता के समक्ष सच्चाई प्रस्तुत करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, कल्पा कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रीतम नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।