अक्स न्यूज लाइन बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर 4 मार्च :
सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने पूर्व विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि जो दर्द पूर्व विधायक क़ो सुजानपुर विधानसभा कि जनता ने उपचुनावों में दिया था उस दर्द क़ो आज तक नहीं पचा पा रहे। पूर्व विधायक मंत्री बनने की चाह में अपनी ही सरकार क़ो डुवाने का प्रयास करते रहे विकास कहा से होना था। पूर्व विधायक के लिए मंत्री पद महत्वपूर्ण था ना कि सुजानपुर का विकास। विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक एक ट्रांसफरी नेता थे उन्हें ट्रांसफर करवाना विकास करवाने से ज्यादा महत्वपूर्ण लगता था। आज जो जो बड़ी बड़ी बाते वें कहते है कि ये हमने किया ये हमने किया तो किया तो कहा से किया और वो दिखा क्यों नहीं अगर पैसा सरकार ने दिया था तो वो उस पैसे क़ो लगा क्यों नहीं पाए? 15 साल वें विधायक रहे तब ये काम क्यों नहीं हुए अब जो विकास के कार्य हों रहे है वो तब क्यों नहीं हुए। विधायक ने कहा कि मैंने फौज में देश की सेवा की है और अब जनता की सेवा करने के लिए आया हूँ। आज सुजानपुर में 8 महीने के विकास से वे इतने बोखला गए है अभी तो और कई नयी योजनाए नए कार्य होगे उसके बाद उनका क्या होगा। विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक सिर्फ सोशल मीडिया के नेता बनकर रह चुके है लेकिन धरातल पर उनके कार्य शून्य है पूर्व विधायक ने जोर जरूर दिया लेकिन सिर्फ फटे लगाने में।
विधायक ने बमसन भाजपा के अध्यक्ष बिक्रम सिंह के जवाबो का उत्तर देते हुए कहा कि मुझे इस बात काफ़ी दुख होता है कि वें चंडीगढ़ से सुजानपुर विधायक बनने के लिए आए थे और उसके बाद उनकी demotion पर demotion होती जा रही है। पहले वें जिला उपाध्यक्ष रहे उसके बाद विधानसभा सुजानपुर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष और अब वें एक मात्र ब्लॉक के अध्यक्ष बनकर रह गए है जिसका मुझे बहुत दुख है।
पूर्व विधायक व उनकी टीम क़ो मेरी और मुख्यमंत्री जी कि चिंता करने कि जरूरत नहीं है वें सुजानपुर आएंगे भी और करोड़ो कि सोगते भी देंगे और उद्घाटन भी करेंगे।