युवा मंडल विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई - सहायक आयुक्त

युवा मंडल विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई - सहायक आयुक्त


तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज यहाँ सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार गौतम द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि युवा मंडल विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई हैं। यदि युवा मंडल ठान लें तो देश की दशा और दिशा में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ उनको गांव-गांव ले जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी वितरण किये।
इससे पूर्व जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा द्वारा युवा संसद कार्यक्रम करवाया गया जिसमें प्रतिभागी युवाओं ने बढ़ चढ़कर ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल जागरूक युवा का निर्माण होता है बल्कि उन्हें विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी भी मिलती है।
उत्कृष्ट वक्ताओं के तौर पर कुशला, हरि ओम और आर्यन को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेखा व कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल गीर, प्रवेता, रवीना, ललित, दर्शन, हेमलता आदि उपस्थित रहे।