युवाओं के लिए पराक्रम दिवस पर संसद में भाषण देने का मौका
इच्छुक प्रतिभागी 05 जनवरी तक नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में करें संपर्क
नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर के तत्वाधान में पराक्रम दिवस 23 जनवरी 2023 यानि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर युवाओं को संसद में अपने विचार रखने का मौका दिया जा रहा है। इसी दिशा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस-अमृत काल में उनके जीवन व विरासत का महत्व विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 07 जनवरी 2023 को किया जा रहा है। जिला स्तर के विजेता 10 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर के विजेताओं में से 27 युवाओं को संसद में विचार रखने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन युवाओं को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा का मौका भी मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी 05 जनवरी तक नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01786-222285 या 9459771845 पर संपर्क कर सकते हैं।