हरियाणा के प्रताप नगर की युमना नहर से मिले शिलाई के दोनों भाईयों रजनीश व कमलेश के शव..पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हरियाणा के प्रताप नगर की युमना नहर से मिले शिलाई के दोनों भाईयों रजनीश व कमलेश के शव..पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 सितंबर : 

शिलाई के गवाली निवासी  हाल ही में पांवटा में यमुना नदी में बह 3 युवकों सगे भाइयों के  2 के शव भी  पुलिस ने हरियाणा के प्रताप नगर की युमना नहर बरामद कर लिए है। इस मामले में एक शव पुलिस पहले ही कलेसर से मिल चुका है। 

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस से  मिली जानकारी के अनुसार हथनीकुंण्ड बैराज से आगे यमुना नदी मे स्थानीय मछुआरो द्वारा एक शव तैरता हुआ देखा गया था जिसे उन्होने नदी के किनारे लगा दिया था । 

डीएसपी ने बताया कि इसी दौरान चल रहे सर्च ऑपरेशन में तैनात पुलिसकर्मी व रिश्तेदार भी मौका पर पहुंच गये जो शव की रिश्तेदारो के द्वारा पहचान करी गई जिन्होने मृतक के शव की पहचान 20 वर्षीय रजनीश कुमार पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव ग्वाली तहसील शिलाई जिला सिरमौर के रूप मे हुई है।

डीएसपी ने बताया कि इसी कड़ी में सूचना मिली कि बीते दिन  प्रतापनगर जिला यमुनानगर (हरियाणा) में यमुना नहर में एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। लाश को  स्थानीय पुलिस द्वारा पानी से बाहर निकालकर यमुनानगर शवगृह में रखा है। 

ठाकुर ने बताया कि  मौका पर जाकर शिनाख्त की गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव ग्वाली तहसील शिलाई के रूप में हुई है। ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब लाया जा रहा है ।