नाहन: फ़रार मुजरिम यमुना नगर से दबोचा,अदालत में होगा पेश....

नाहन: फ़रार मुजरिम यमुना नगर से दबोचा,अदालत में होगा पेश....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 दिसम्बर : 
 
  जिला सिरमौर पुलिस द्वारा अदालत द्वारा फ़रार घोषित मुजरिमों  की धरपकड़ के बने पीओ सेल ने बुधवार को फ़रार मुजरिम साजिद अली पुत्र श्री रैस अली निवासी मकान नं0 921/3 हरवंश भिरा नजदीक गुरुद्वारा, थाना फरकपुर, जिला यमुनानगर, हरियाणा को दबोचने में कामयाबी मिली है। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पीओ सेल ने मुजरिम को आज यमुनानगर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । एसपी ने बताया कि अदालत द्वारा फरार घोषित मुजरिम के  पुलिस थाना रेणुका जी में अभियोग संख्या 35/15 दिनाँक 19.07.20215 निम्नधारा 353, 332, 34 भारतीय दण्डा संहिता व 38-J 51, Wild Life act में मामला दर्ज है।

एसपी ने बताया कि  सुनवाई के दौरान मुजरिम अदालत में पेश नहीं हो रहा था इसी कारण अदालत से फरार मुजरिम घोषित किया गया था। मुजरिम को अदालत में पेश किया जा रहा है ।