कालाअंब के मैसर्स. अंबा शक्ति प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आयोजित हुई अग्नि सुरक्षा पर मौक अभ्यास व जागरूकता कार्यक्रम
अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 फरवरी :
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की तहसील नाहन के अंतर्गत अंबा शक्ति प्राइवेट लिमिटेड, काला अंब औद्योगिक क्षेत्र में आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर एवं चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षक विभाग सिरमौर के अंतर्गत आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन के संयुक्त तत्वावधान में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव अभियान पर मौक अभ्यास का आयोजन किया गया। गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी, सिरमौर के आदेशक तोताराम शर्मा ने बताया कि इस मौक अभ्यास को करवाने का उद्देश्य उद्योगों में लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं एवं आने वाले ग्रीष्म ऋतु में इनकी बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए इस तरह के फायर सेफ्टी एवं मौक अभ्यास उद्योगों में आयोजित करवाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के मौक अभ्यास से अग्निशमन विभाग एवं उद्योगों में कार्यरत श्रमिक, तकनीकी स्टाफ तथा उद्योगों के अग्निशमन अधिकारियों/कर्मचारियों को इस संबंध में तैयार करना एवं जागरूक करना भी उद्देश्य होता है। आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन के लीडिंग फायरमैन रमेश चंद ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, तथा सहयोगी टीम के रूप में स्थानीय काला अंब फायर स्टेशन के कर्मचारी भी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त उद्योगों के कर्मचारियों, अधिकारियों स्थानीय प्रशासन, गृह रक्षा विभाग के कर्मचारी, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।