मोनाल इको क्लब ने किया पौधारोपण
- बिक्रम बाग के खैरावाला में मनाया वनमहोत्सव
नाहन,21 जुलाई : स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के मोनाल इको क्लब के विद्यार्थियों, वन विभाग व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर बुद्धवार क ो खैरावाला डोडेवाला में पौधारोपण किया। प्रकृति प्रेम की एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत की। एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य के.के चन्दोला के अनुसार मोनाल इको क्लब से जुड़े लगभग तीस विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके प्रकृति के प्रति समर्पण की सीख दी। विक्रम बाग के खैरावाला में आंवला , अमरूद,अनार और अन्य औषधीय पौधों का रोपण करके वन महोत्सव का आगाज किया के.के चन्दोला के बताया कि वन विभाग के सौजन्य से ए बी वी पी के साथ मिलकर विद्यालय के इको क्लब प्रभारी डा. श्रीकांत,सह प्रभारी मो.क्यूम व राजेश जसवाल के साथ मोनाल क्लब के विद्यार्थियों के इस सराहनीय कार्य ने निश्चित तौर पर अपनी मिट्टी जल जंगल के संरक्षण की सीख दी है। एक सकारात्मक संदेश समाज में अवश्य जायेगा। इस मौके पर विक्रम वाग के रेंज ऑफि सर टी सी शर्मा, संदीप कुमार और अन्य वनविभाग के अन्य कर्मियों ने विद्यार्थियों को पौधा लगाने की विधि भी बताई खुद पौधे लगाकर पौधों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। मोनाल इको क्लब के विद्यार्थियों के विभिन्न समूहों का नेतृत्व क्लब के छात्र अध्यक्ष सिद्धार्थ,ध्रुव ,अंकित,सूरज, अफ ान, अनुभव, सिद्धांत, वरुण, कैफ ,सार्थक, आदित्य आदि ने किया। साथ साथ स्थानीय गांव के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।