होमगार्ड और अग्निशमन विभाग द्वारा पिडीलाइट उद्योग, काला अंब में मॉक ड्रिल व जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

होमगार्ड और अग्निशमन विभाग द्वारा पिडीलाइट उद्योग, काला अंब में मॉक ड्रिल व जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 अक्टूबर: 


उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार आज शनिवार को आपदा जोखिम न्यूनिकरण "समर्थ -2024" सुरक्षित निर्माण अभ्यास" के अवसर पर डी.डी.एम.ए. सिरमौर, होमगार्ड चतुर्थ बटालियन, नाहन और आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन की संयुक्त टीमों द्वारा मेसर्स पिडीलाइट निजी उद्योग रामपुर जटान, काला अंब जिला सिरमौर में संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया।इस संयुक्त 11 सदस्यीय टीम का नेतृत्व उपरोक्त विभागों में क्रमशः नरेश कुमार, प्लाटून कमांडर होमगार्ड विभाग एवं राजेश कुमार, लीडिंग फायरमैन आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन द्वारा नेतृत्व किया गया।प्लाटून कमांडर होम गार्ड्स, नरेश कुमार ने बताया कि आज तहसील नाहन के अंतर्गत पिडीलाइट उद्योग जो की एक प्रमुख दुर्घटना जोखिम (एम. ए. एच.) व संभावित उद्योगों की श्रेणी में शामिल है उसमें लगभग 20 उद्योगों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने इस संदर्भ में उद्योग के कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के तरीकों से रासायनिक लीकेज एवं आग लगने के दौरान किए जाने वाले खोज एवं बचाव संबंधी जानकारी भी दी। इसके अतिरिक्त एकाएक दिल का दौरा पड़ जाने से किस तरह से सी.पी.आर. तकनीक के माध्यम से उन्हें पुनः जीवित करना इस संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन के लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार ने इन कर्मचारियों को विभिन्न तरह की आगजनी की घटना उत्पन्न होने पर किस तरह से बचाव किया जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कंपनी के महाप्रबंधक सुमंत खजूरा एवं मानव संसाधन प्रबंधक, रवि शर्मा ने बताया कि उपरोक्त बचाव दलों एवं आपदा प्रबंधन की टीमों द्वारा कंपनी में आज विभिन्न प्रकार की आपदाओं, जीवन रक्षक कौशल के बारे में जागरूक किया गया और मॉक ड्रिल भी करवाई गई।अंत में उनके द्वारा इन सभी खोज एवं बचाव व अग्निशमन दलों का आभार व्यक्त किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान "समर्थ -2024" के अंतर्गत इस बहुमूल्य प्रशिक्षण -सह- जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए कंपनी की टीम और उनके पूरे स्टाफ को बधाई दी।