मेडिकल कॉलेज नाहन: केबिनेट का फैसला जनविरोधी.. भावन शर्मा ने साधा निशाना..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 अक्तूबर :
हिमाचल सरकार की कैबिनेट के फैसले के बाद नाहन में नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने नाहन मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है।
आज नाहन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भावन शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार की कैबिनेट का यह फैसला जन विरोधी है जिससे सिरमौर की जनता को बहुत कष्ट उठाना पड़ रहा है। भावन ने कहा की सरकार ने यह फैसला आखिर किस आधार पर लिया है? क्या मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया से इसके अप्रूवल ली गई है?
भावन ने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज के नाम पहले से ही 118 बीघा जमीन उपलब्ध है जहां पर एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण होना है। सरकार की नाकामी की वजह से नाहन मेडिकल कॉलेज का इतना बड़ा प्रोजेक्ट अधर में लटका पड़ा है।
भावन ने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में पार्किंग की समस्या को भी दूर करने के लिए वेटरनरी अस्पताल की 7 बीघा जमीन मेडिकल कॉलेज को हस्तांतरित होनी थी जहां पर 400 गाड़ियों को खड़ा करने के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होना था जिसका काम अभी तक सरकार शुरू नहीं करवा पाई।
जबकि एक निर्माणाधीन भवन जो की 11 मंजिल का बनना था उसका काम भी 3 साल से अधर में लटका पड़ा हुआ है।
भावन ने सरकार को 2 साल का अल्टीमेटम देते हुए यह नाहन मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा अन्यथा उन्होंने व्यापक जन आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दी है।




