नाहन: रानी झांसी पार्क में बच्चे को घुमाने आये पिता को काटा कुत्ता, 3 साल का बेटा बाल-बाल बचा, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई,

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23अक्तूबर :
नाहन ने अपने घर दीपावली मनाने आये एक पित-पुत्र पर उस वक्त रानी झांसी पार्क में फिडिंग के लिए लाए गए कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया जब दोनों पार्क में घूमने आए थे।
हादसे के बाद शिकायत कर्ता ने सुंदर बाग़ निवासी मनीषा अग्रवाल के खिलाफ पुलिस चौकी गुंनुघाट में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कुतों के हमले से घायल अक्षत पांडये का मेडिकल कालेज अस्पताल में मेडिकल करवा लिया है।
कुत्ते के काटने से घायल हुए अक्षत पांडये के पिता पवन पांडये रिटायर वैटनरी डाक्टर निवासी हरीपुर मुहल्ला नजदीक पक्का टैंक ने बताया कि उनका बेटा अक्षत अपने 3 साल के बेटे के साथ घर से निकला और नीचे प्रमुख सड़क पर बने रानी झांसी पार्क में घूमने चला गया। इसी बीच पार्क में फिडिंग के लिए लाए गए कुतों ने अचानक दोनों पर हमला कर दिया। अक्षत अचानक गिर पड़ा, छोटे बच्चे को तो कुत्तों के हमले से कवर कर लिया लेकिन एक कुत्ते ने अक्षत की टांग पर काट डाला ।
पांडेय ने बताया कि इस मामले की पुलिस चौकी गुंनुघाट में न्यू कालोनी पक्का टैंक निवासी मनीषा अग्रवाल पार्क में पहले से ही मौजूदा थी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस में उनके बेटे का मेडिकल कराया है। इस मामले में वैटनरी डिपार्टमेंट का ओपिनियन भी लिया जा रहा है।