नाहन: बीती रात दो बाइकर्स की भिंडत, दम्पति व बेटा घायल, बाइकर्स मौके से फरार..

नाहन: बीती रात दो बाइकर्स की भिंडत, दम्पति व बेटा घायल, बाइकर्स मौके से फरार..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  23अक्तूबर  :  

शहर में नेशनल हाइवे पर सेंट्रल जेल के प्रमुख गेट के नजदीक बीती रात विपरीत दिशा से आ रहे दो बाईकर्स की आपसी भिड़ंत से हाइवे पर एक दम्पति व उनका बेटा घायल हो गये। सभी तीनों घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय लोगों में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार एक बाइक को पर दम्पति बैठा था बाइक को उनका बेटा चला रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर दो युवक सवार थे जोकि टक्कर लगने के बाद मौके से फरार हो गए। हादसे मे घायल यवुक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जो कि अपने परिजन को डाइलिसिस के लिए लेकर जा रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है  आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खँगाली जा रही है ताकि आरोपियों की दबोचा जा सके।