मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन - तोरूल रवीश

मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन - तोरूल रवीश

अक़्स न्यूज लाइन, किन्नौर --01 जनवरी
 जिला दंडाधिकारी कार्यालय पूह में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने की।
इस शिविर में पूह खण्ड में 14 अनाथ बच्चों एवं अभिभावकों ने भाग लिया उपायुक्त ने शिविर में सभी अनाथ बच्चों एवं अभिभावकों से व्यक्तिगत बातचीत की तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2 बच्चें सोलन कॉलेज में पढ रहे व एक नीट की कोंचिग तथा दो आई0टी0आई0 रिंकाग पिओं से प्रशिक्षण ले रहें इन्हें मुख्यमत्रीं सुख आश्रय योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजोक सिंह मेहता ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों सहित पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
...0000...