माल रोड पर लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए महाराणा प्रताप पार्क में पड़ी दरारें आज तक नहीं भरी - नगर परिषद ने 6 महीने लगा रखा है पार्क के गेट पर ताला

माल रोड पर लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए महाराणा प्रताप पार्क में पड़ी दरारें आज तक नहीं भरी   - नगर परिषद ने 6 महीने लगा रखा है पार्क  के गेट पर ताला

 शहर के मॉल रोड पर लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए महाराणा प्रताप पार्क में पड़ी दरारें आज तक नहीं भरी गई है। अरोप है कि नगर परिषद ने  6 महीने पार्क  के गेट पर ताला कर चुप्पी साध ली है। भाजपा सरकार के दौर में नगर परिषद द्वारा सौंर्दयकरण योजना के शहर के मॉल रोड पर लाखों का बजट खर्च करके बनाए गए महाराणा प्रताप पार्क की दशा पिछले क ई महीनों से बिगड़ी है। जानकारी के अनुसार पार्क बनाने के  शिमला रोड से उपर की तरफ मॉल रोड़ तक भारी भरकम डंगा लगाया गया था ताकि भूमि को चौड़ा करने के समतल किया जा सके। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए आनन.फ ानन में मलबा भरा गया तथा लाखों रुपए का कोटा स्टोन लगाया गया लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं टीका है। बताया जाता है कि बरसात के बाद में डंगे में कई जगह दरारें पड़ी जिसके चलते पार्क का र्फ श खासतौर डंगें वाली साइड का धंस गया और र्फश पर लगी क ोटा स्टोन का टाइलें उखड़ गई बहुत सी टाइलें टूटी भी है। बाद में नगर परिषद में लोगों को सुरक्षा देखते हुए पार्क के गेट पर ताला लगा दिया।  आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले 6 महीने पार्क के गेट पर ताला लटका है। लोगों का अंदर आना जाना बंद है आरोप है कि पार्क में ताला लगा है। कड़ाके की ठंड में पार्क में लोग धूप सेंकने से भी वंचित हुए हैं लोगों ने मांग करते हुए कहा कि कि जिला प्रशासन इस मामले में नगर परिषद से जवाब तलब किया जाए। तथा जल्द से जल्द पार्क की दशा सुधार कर लोगों के लिए खोलने के निर्देश दिए जाऐं। नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि इस मामलें में नप प्रशासन से रिपोर्ट ली जाएगी। जल्द ही पार्क की मुरम्मत करवाकर लोगों के लिए खोला जाएगा।