राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शकराह में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न
अक्स न्यूज लाइन शिमला 15 नवंबर :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शकराह में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या *श्रीमती इंदु गुप्ता* ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरुआत में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक *श्री युगल किशोर वर्मा* ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु गुप्ता ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “ज्ञान की रोशनी से ही समाज का विकास संभव है; आइए, हम सभी मिलकर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हों।”



