बसों में ओवर लोडिंग: चालान नही, अतिरिक्त बसें चलायें..जनवादी महिला समिति ने दिखाए तीखे तेवर...

बसों में ओवर लोडिंग: चालान नही, अतिरिक्त बसें चलायें..जनवादी महिला समिति ने दिखाए तीखे तेवर...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 अगस्त :

पुलिस द्वारा किये जा सरकारी बसों के चालानों पर तिखी प्रतिक्रिया करते हुए रोष व्यक्त करते हैं जनवादी महिला पूर्व राज्य‌‌‌ अध्यक्ष सन्तोष कपूर ,अमिता चौहान जिला सचिव जनवादी महिला समिति,

आशा शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, सेवती कमल उपाध्यक्ष ने तीखे तेवर दिखाए है। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग के नाम पर यह किया जा रहा है। लोगों अपने घरों को आने जाने के लिए मजबूरन बसों में ओवर लोड हो रहे हैं। पुलिस चालान कोई समाधन नही है। सरकार को चाहिए कि वो इन सभी रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाए तो ओवर लोडिंग खुद ही बन्द हो जाएगी।

समिति ने मांग  करते हुए कहा कि जहां बसें ओवर लोड जाती सरकार वहां अतिरिक्त बसों का प्रबंध सुनिश्चित करें अन्यथा लोगों को परेशान करना बंद करें नाहन जिला मुख्यालय पर लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए कर्मचारियों को डियूटी के लिए तथा जिला मुख्यालय के कामों के लिए हर रुट की बसों में अतिरिक्त सवारियां सफर करने को मजबूर होते हैं जोखिम उठाने को मजबूर हो रहे हैं सरकार नियमित रुटों को भी बंद कर रही है! 

ऐसे में ओवर लोडिंग या स्टेंडिंग सवारियों को अगर बस चालक नहीं बिठाएंगे तो सवारियां कैसे अपने गन्तव्य तक पहुंच पाएगी लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा हम यातायात नियमों का सम्मान और पालन करना चाहते हैं परन्तु उसके लिए सबसे पहले लोगों के लिए अतिरिक्त बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं ताकि आमजन को परेशानीयों का सामना न करना पड़े!
समिति ने कहा कि रामाधौन रोड पर एक बस सुबह अतिरिक्त चलाई जाए ताकि स्कूल, कोलेज और कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध हो सके और नियमों का पालन भी हो सकें!

कोलावाला भूड रोड पर भी एक अतिरिक्त बस चलाई जाए ताकि आमजन को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके !
बाईला पंजाहल रोड पर भी एक अतिरिक्त बस चलाई जाए!इन सभी रुटों पर सवारियां ज्यादा है और बसों की सुविधाएं कम ऐसे में बसों के चलान किऐ जा रहें हैं जिसके बाद रुटों पर सवारियों को बिठाने से मना किया जाना कहां का न्याय है सबसे पहले जनता को सुविधाएं देना सुनिश्चित किया जाए!