आरसेटी में आरंभ हुआ मशरूम की खेती का प्रशिक्षण

इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए पोविंदर ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में नौकरियों के पीछे भागने के बजाय अगर अपना उद्यम स्थापित किया जाए या कारोबार आरंभ किया जाए तो उससे हम न केवल अपने लिए, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं तथा अगली पीढ़ी का भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ घर से ही छोटे उद्यम चला सकती हैं। आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाओं को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए।
इससे पहले, आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, प्रशिक्षण शिविर के ट्रेनरों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान में नियमित रूप से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के प्रतिभागियों को रहने और खाने की निशुल्क सुविधा के साथ-साथ वर्दी, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक मेहर सिंह, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।