किसानों को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
इस अवसर पर बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ कमलशील नेगी ने प्रार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भी दिए। इस अवसर पर विषय वाद विशेषज्ञ डॉक्टर हितेंद्र पटियाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की विभाग द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को मशरूम की खेती उसकी बीमारियों, मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। मशरूम उत्पादक डॉक्टर सुनील कुमार ने भी किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर फ्रूट टेक्नोलॉजिस्ट डॉ सुबोध चंदर, विषय वाद विशेषज्ञ पालमपुर डॉ नीरज शर्मा सुलह, विषय वाद विशेषज्ञ धर्मपुर मंडी डॉ अनिल ठाकुर, उद्यान विकास अधिकारी डॉक राजेश पटियाल और उद्यान प्रसार अधिकारी किरण कुमारी आदि ने भी किसानों को संबोधित किया।