मरीजों के इलाज में नर्स की निस्वार्थ सेवा एवं समर्पण को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल सीएमओ...... माता पद्मावती कॉलेज में मनाया इंटर नेशनल नर्सिंग डे
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 12 मई - 2023
मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डा अजय पाठक सीएमओ सिरमौर व गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमती मंजू चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नर्सिंग छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें जीएनएम, बीएससी, पोस्ट बेसिक की 42 छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डा अजय पाठक ने कहा कि मरीजों के इलाज में नर्स की निस्वार्थ सेवा एवं समर्पण को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है।
मेडिकल प्रोफेशन में नर्सों के योगदान की महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकों द्वारा विभिन्न लेख प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ ऑनर तथा कॉलेज चेयरमैन अनिल जैन, कॉलेज सचिव सचिन जैन, कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रीजि गिवर्घेस द्वारा विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रीजि गिवर्घेस ने बताया कि यह खास दिन हेल्थ इंडस्ट्री में नर्सों के योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।
कॉलेज चेयरमैन अनिल जैन ने बताया कि यह दिन दुनिया भर में नर्सों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। जब भी विश्व में महामारी का दौर आता है तब भी नर्स लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश करती है। कोविड.19 दौर में भी ऐसा ही हुआ था। कॉलेज सचिव सचिन जैन ने बताया कि एक नर्स चिकित्सा प्रणाली की धड़कन होती है इनके कार्यों के प्रति आभार प्रकट करना सबका कर्तव्य है।