मनीष गतलोगी बने एनएसयूआई सिरमौर के मीडिया कॉर्डिनेटर...

मनीष गतलोगी बने एनएसयूआई सिरमौर के मीडिया कॉर्डिनेटर...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 अगस्त :
सिरमौर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव गतलोग ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नोहराधार से ताल्लुक रखने वाले तेजतर्रार युवा आम परिवार से संबंध रखने वाले मनीष गतलोगी को NSUI जिला सिरमौर की सोशल मीडिया कोर्डिनेटर का पद दिया गया है । 

गतलोगी ने कहा कि  यह जिम्मेदारी समर्पित निष्ठा भाव के मद्देनजर सौंपी है। वह संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को इमानदारी व पूरी निष्ठा से  निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वह छात्र हितों की रक्षा करेंगे और उनकी आवाज को सोशल मीडिया के माध्यम से बुलंद करेंगे ।। 

 उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा को आगे लाने के लिए मैं हमेशा प्रयास करूंगा  श्री रेणुका क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और वर्तमान में विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश  विनय कुमार  व जिला सिरमौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओपी ठाकुर युवा नेता आर्य कुमार व योगी ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया गोल्डी मेहता NSUI सिरमौर अध्यक्ष मनदीप ठाकुर एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक महासचिव विक्रम शर्मा और तमाम NSUI के कार्यकर्ता ओर पार्टी व संगठन शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया है।